अधिवक्ता महमूद के दफ्तर पर छापा…

अधिवक्ता महमूद के दफ्तर पर छापा…

नई दिल्ली,। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अधिवक्ता महमूद प्राचा के निजामुद्दीन इलाके में स्थित दफ्तर पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने दफ्तर में मौजूद कागजातों की जांच की और उन्हें अपने कब्जे में लिया। दरअसल, उत्तर-पूर्व दिल्ली में हुए दंगे से जुड़े आरोपियों और शिकायतकर्ताओं की पैरवी महमूद प्राचा कर रहे हैं। प्राचा पर अदालत में गलत जानकारी पेश करने का आरोप है।

पुलिस ने अदालत में आरोप लगाया था कि प्राचा लोगों को गलत बयान देने के लिए उकसा रहे हैं। इसके साथ ही कागजों में हेरफेर कर उन्हें सबूत के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। यह भी आरोप है कि प्राचा ने एक वकील के हस्ताक्षर का शपथपत्र अदालत में प्रस्तुत किया था जबकि उसकी मौत तीन साल पहले हो चुकी थी। इसी के बाद अदालत ने पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया था कि मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच क्राइम ब्रांच या स्पेशल सेल से कराई जाए। इस आदेश स्पेशल सेल ने मुकदमा दर्ज कर वारंट लेने के बाद गुरुवार को छापेमारी की। हालांकि अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है कि पुलिस ने किस तरह के सबूत जमा किए हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…