लंगर दवाइयों व रैन बसेरों के बाद दिल्ली गुरूद्वारा कमेटी ने संघर्षशील किसानों को बांटे गीज़र...
रामपुर से किसानों के दिल्ली कूच के संघर्ष को सिरसा की बदौलत मिली सफलता…
नई दिल्ली। दिल्ली के बॉर्डर पर चल रहे किसान संघर्ष के लिए पहले लंगर फिर दवाईयों का लंगर व एम्बुलेंस और रैन बसेरों के साथ-साथ अन्य सहूलियत मुहैया कराने के बाद दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अब संघर्षशील किसानों के लिए मुफ्त गीजर की सहूलियत उपलब्ध करवाना शुरू की है।इस बात की जानकारी देते हुए कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि पहले कमेटी द्वारा संघर्ष की शुरुआत में लंगर सेवा शुरू की गई थी। इसके बाद दवाईयों का लंगर व डॉक्टर की सेवा शुरू की गई थी तथा रैन बसेरों की सुविधा मुहैया करवाई गई। उन्होंने बताया कि अब कमेटी ने कड़ाके की इस ठंड में किसानों के बचाव के लिए पानी गर्म करने के लिए गीज़र उपलब्ध करवाये हैं तांकि किसानों को नहाने के लिए गर्म पानी मुहैया हो सके उन्होंने कहा कि किसानों खास तौर पर पंजाबियों का यह संघर्ष बहुत ही महत्व रखता है व इसकी कामयाबी के लिए हम जो भी जरूरत हो अपने सामथ्र्य के मुताबिक सेवाएं उपलब्ध करवायेंगे। उन्होंने कहा कि किसान ही देश का आधार हैं और अगर किसान का जीवन सुरक्षित नहीं तो फिर देश में किसी का भी जीवन सफल नहीं हो सकता। इस दौरान उत्तर प्रदेश के रामपुर में राज्य पुलिस द्वारा दिल्ली आ रहे किसानों को हिरासत में लिये जाने की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष स. मनजिंदर सिंह सिरसा मौके पर पहुंचे ओर स्थानीय अधिकारियों से बातचीत कर किसानों को हिरासत से रिहा करवाया। तकरीबन रात 11 बजे पुलिस ने किसानांे को हिरासत से रिहा किया जिसके बाद 600 के करीब ट्रैक्टर ट्रालियां व अन्य साधनों के माध्यम से 2 हज़ार से ज्यादा किसान दिल्ली में गाज़ीपुर बॉर्डर की तरफ रवाना हुए।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…