इंग्लैंड से आए लोगों की तलाश करेगा स्वास्थ्य विभाग…
गुरुग्राम। कोरोना वायरस के नए रूप को लेकर प्रदेश सरकार से लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिता बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग उन लोगों की तलाश करेगा, जो 25 नवंबर या इसके बाद इंग्लैंड से आए हैं। बुधवार को प्रदेश सरकार की एडवाइजरी जारी हुई है और सभी जिला स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिए हैं कि जो लोग 25 नवंबर या इसके बाद इंग्लैंड से आए हैं उनकी तलाश की जाए और सभी की जांच की जाए। सिविल सर्जन डाक्टर विरेंद्र यादव ने कहा कि आदेश में यह भी कहा गया है कि जो लोग अभी पिछले सप्ताह में इंग्लैंड से आए हैं अगर उन्होंने आरटीपीसीआर कोरोना जांच नहीं कराई है तो उनकी जांच की जाएगी और उन्हें क्वारंटाइन भी किया जाएगा। इंग्लैंड में कोरोना वायरस के नए रूप को लेकर सभी चितित हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वायरस के नए रूप का कोई अगल से लक्षण नहीं है। डाक्टर विरेंद्र यादव ने कहा कि जो लोग 25 नवंबर और उसके बाद इंग्लैंड से आए हैं तो वह अपने स्वास्थ्य में होने वाले बदलाव पर ध्यान दे। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के बदलाव पर स्वयं जांच कराने आगे आए। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड से आए लोग को अपनी और दूसरे लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कोई लापरवाही ना करें। डाक्टर यादव ने कहा कि हमारे पास होटल व अस्पताल में क्वारंटाइन करने की सुविधा है। गुरुग्राम में बड़ी संख्या में लोग इंग्लैंड आते जाते रहते हैं और कोरोना वायरस के नए रूप को लेकर ज्यादा खतरा गुरुग्राम पर है। इसके बचाव को लेकर सभी ने ध्यान देना होगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…