सेक्स रैकेट के अड्डे पर पुलिस का छापा, 3 लड़कियां और 3 पुरुष गिरफ्तार…
एक नाबालिग को मुक्त कराया गया, सरगना भी पकड़ा गया…
लखनऊ/पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था, इसमें नाबालिग लड़की को भी बहाला फुसलाकर धंधा कराया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी की तो कई लोग मिले आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था।
पुलिस ने जब छापेमारी की तो कमरे से 3 लड़कियां और तीन पुरूष आपत्तिजनक स्थिति में मिले, सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कमरे से कई आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं। सेक्स रैकेट चलाने वाले सरगना का नाम रोशन बताया है, यह पूर्णिया का रहने वाला है और नाबालिग लड़कियों को बहला फुसलाकर सेक्स रैकेट के धंधे में शामिल कराता था।
पुलिस ने पूर्णिया की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को भी मुक्त कराया है। बताया जा रहा है कि लड़की के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,