उत्तर प्रदेश में Protest करने पर किसानों को मिला 50 लाख रुपये का नोटिस…

उत्तर प्रदेश में Protest करने पर किसानों को मिला 50 लाख रुपये का नोटिस…

पुलिस ने कहा कम करेंगे राशि…

किसान आंदोलन के चलते अलग-अलग राज्यों से किसान दिल्ली में इकट्ठा हो रहे हैं।इस बीच उत्तर प्रदेश के संभल जिले में कई किसानों को प्रदर्शन करने पर 50 लाख रुपये का नोटिस देने की खबर सामने आ रही है,इन किसानों को एसडीएम की तरफ से नोटिस भेजा गया है,इसके अलावा कुछ किसानों को 5 लाख का नोटिस भी जारी किया गया है।

6 किसान नेताओं को भेजा गया नोटिस

उत्तर प्रदेश के संभल में भारतीय किसान यूनियन (असली) के 6 नेताओं को एसडीएम की तरफ से नोटिस भेजा गया है,इस नोटिस में किसान नेताओं को 50 लाख रुपये का पर्सनल बॉन्ड जमा करने के लिए कहा गया है,ये नोटिस किसान नेताओं द्वारा बाकी किसानों को प्रदर्शन के लिए उकसाने के लिए भेजा गया है।स्थानीय पुलिस का कहना है कि इस बॉन्ड की राशि गलती से ज्यादा लिख दी गई है,इसको ठीक किया जाएगा।इस नोटिस पर किसान नेताओं का कहना है कि ये लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा है।
बॉन्ड की राशि को कम किया जाएगा
इससे पहले 12 और 13 दिसंबर को भी 6 किसानों को 5 लाख रुपये का नोटिस भेजा गया था।अंग्रेजी अखबार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक संभल के एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि उन्होंने एसडीएम से बात की है, इस बॉन्ड पर गलती से राशि 50 लाख रुपये लिख दी गई है।संभल के सर्किल ऑफिसर अरुण कुमार सिंह का कहना है कि अभी एसडीएम (SDM) छुट्टी पर हैं,वापस आकर वो 50,000 रुपये का बॉन्ड जारी करेंगे, जो कि गलती से 50 लाख रुपये लिख दिया गया था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…