सपा नेता देवेन्द्र प्रताप सिंह की मेहनत ने लायी रंग…
किसान भाईयों के सिंचाई के लिए नहरों में चालू कराया पानी…
इटवा सिद्धार्थनगर।। किसानों के हित की लड़ाई लड़ने वाले सपा नेता देवेंद्र प्रताप सिंह व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास से आज नहरों में पानी आ गया। सपा नेता देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि इटवा विधानसभा सहित बिस्कोहर क्षेत्र के तमाम गांव के किसान भाई आज अपनी गेहूं की फसल में सिंचाई नहर पंप से कर रहे हैं, किसानों के चेहरे पर जब खुशहाली होगी तभी गांव क्षेत्र और देश आगे बढ़ेगा।
किसानों के हित मे किसानों के दुख दर्द को समझने वाले ने पूर्व विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने बीते एक सप्ताह पहले इटवाउपजिलाधिकारी और सरयू नहरखंड_3 के संबंधित अधिकारियों के माध्यम से किसानों की फसल गेहूं की सिंचाई के लिए नहरों में पानी के लिए प्रयास किया जिसे।
प्रशासन और सम्बंधित अधिकारियों ने मामले को ध्यान मे रखते हुये नगर मे पानी को चालू कराया। नहर मे पानी देख किसानों मे खुशी की लहर दौड़ गयीं।
पत्रकार असदुल्लाह सिद्दीकी की रिपोर्ट…