बरसात में टूटा पुल आज भी अपनी बदहाली पर आसूँ बहा रहा…

बरसात में टूटा पुल आज भी अपनी बदहाली पर आसूँ बहा रहा…

श्रावस्ती उत्तर प्रदेश विकासक्षेत्र सेमरी तरहर से एकघरवा जाने वाले मार्ग पर बरसात में टूटे पुल का निर्माण एक अरसा बीत जाने के बाद भी नही हो पाया है जिस से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आप को बता दें कि एक साल पहले ही इस पुल का निर्माण हुआ था और उसके तीन महीने बाद ही बरसात में यह पुल ध्वस्त हो गया। बरसात में करीब 50 गांवों का संपर्क एक दूसरे से टूट गया था। उस वक्त ग्रामीणों ने स्वयं इसके बगल लकड़ी का पुल बना लिया था और उसी से अपना काम चला रहे थे। अब बरसात खत्म हो चुकी है लेकिन पुल ज्यो का त्यों पड़ा हुआ है। आज भी इस रास्ते से चार पहिया वाहन नही जा सकते। ग्रामीण बगल से ही एक खेत मे होकर गुजरते हैं। सिर्फ साइकिल व मोटरसाइकिल के जरिये खतरे से खेलते हुए लोग रास्ता पार करते हैं। क्षेत्र के जिम्मेदार इस समस्या पर मौन साध कर बैठे हुए हैं लगता है दूसरे बरसात का इंतिजार कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि तमाम अधिकारियों के दौरे के बाद भी किसी ने एक ईंट रखने की जहमत नही उठाई है। गांव में इमरजेंसी पड़ने पर एम्बुलेंस भी नही जा सकती है।

पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…