पैथोलॉजी कर्मचारी से रक्त नमूने वाला बैग झपटा…
नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क में बदमाश ने एक पैथोलॉजी लैब कर्मचारी से बैग झपट लिया। बैग में मरीजों के रक्त नमूने और एक मोबाइल फोन था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित 25 वर्षीय कमल परिवार के साथ वजीरपुर इलाके में रहते हैं। वह सुभाष नगर की एक पैथोलॉजी लैब में काम करते हैं और मरीजों से रक्त नमूने लेकर लैब तक पहुंचाते हैं। रविवार को उन्होंने कुछ मरीजों के रक्त नमूने लिए थे। साथ ही और नमूने लेने के लिए आनंद विहार जा रहे थे। इस दौरान कमल जब शास्त्री पार्क बस स्टैंड के पास पहुंचे तो वहां फुटपाथ पर एक शख्स बेहोशी की हालत में दिखा। वह बाइक से उतरकर उसकी मदद करने लगे। इसी दौरान पीछे से आया एक बदमाश उनका बैग झपटकर यमुना खादर के जंगलों की तरफ भाग गया। कमल ने अपना मोबाइल भी बैग में ही रखा हुआ था। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट...