*समोसे को लेकर हुआ विवाद, तमंचे से किया फायर*
*मोदीनगर।* देरी से समोसा देने पर भड़के एक युवक द्वारा हलवाई से मारपीट करने और तमंचे से फायर करने का मामला सामने आया है। गनीमत रही कि गोली हलवाई के पास से होकर निकल गई। घटना निवाड़ी थानाक्षेत्र के गांव सौंदा में सोमवार देर शाम की है। मंगलवार को दुकान के मालिक ने आरोपित युवक के खिलाफ निवाड़ी थाने में शिकायत की है।
गांव सौंदा निवासी अरूण कुमार की गांव में ही दुकान है। जिसे उन्होंने एक हलवाई को किराए पर दे रखा है। सोमवार शाम को हलवाई की दुकान पर एक युवक समोसा लेने के लिए आया। इस बीच हलवाई को समोसा देने में थोड़ी देरी हो गई। जिसपर युवक आग-बबुला होकर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर हलवाई के साथ मारपीट भी शुरू कर दी। आरोप है कि इस बीच युवक ने तमंचा निकालकर फायर कर दिया। गोली की आवाज सुनकर वहां लोगों की भीड़ जमा होने लगी और लोग आरोपित को पकड़ने के लिए दौड़े, लेकिन वह मौके से भागने में कामयाब रहा। इस घटना के बारे में हलवाई ने अरूण को जानकारी दी। मंगलवार सुबह अरूण की तरफ से निवाड़ी थाने में तहरीर दी गई। वहीं, इस बारे में एसएचओ निवाड़ी ओमप्रकाश आर्य ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। आरोपित युवक की तलाश की जा रही है।