बारातघरों में सुपरवाइजर के नंबर लिखे जाएंगे…

बारातघरों में सुपरवाइजर के नंबर लिखे जाएंगे…

नोएडा। सीईओ के आदेश के बाद भी गांवों के बारात घरों के गेट पर बुकिंग करने वाले सुपरवाइज का नाम और नंबर अभी तक नहीं लिखे गए हैं। सोमवार को ओएसडी के निरीक्षण में इसका खुलासा हुआ। ओएसडी की रिपोर्ट के बाद सीईओ ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए मंगलवार शाम तक ये व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।

करीब एक साल से गांवों के सभी बारातघरों को नोएडा प्राधिकरण अपने कब्जे में ले चुका है। इनकी बुकिंग कराने को लेकर गांव वालों के संबंधित वरिष्ठ प्रबंधक के कार्यालय में जाना पड़ता है। नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने करीब तीन महीने पहले निर्देश दिया था कि बारातघर के गेट पर ही बोर्ड पर बुकिंग करने वाले सुपरवाइजर का नाम और नंबर लिख दिय जाए ताकि लोगों को परेशानी न हो। सोमवार को जब ओएसडी इंदु प्रकाश ने नयाबांस, बरौला, मोरना, निठारी और अट्टा गांव में जाकर बारात घर की स्थिति देखी तो कहीं पर भी बुकिंग करने वाले सुपरवाइज का नाम नहीं था। उन्होंने इसकी रिपोर्ट सीईओ रितु माहेश्वरी को दी। सीईओ ने तुरंत सभी वरिष्ठ प्रबंधकों को आदेश दिया कि मंगलवार शाम तक ये व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें। ओएसडी इंदु प्रकाश ने बताया कि मंगलवार तक अगर बारातघरों में ये व्यवस्था नहीं हुई तो सीईओ को रिपोर्ट दे दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जरूरत के हिसाब से बारातघरों में रंगाई-पुताई के

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट...