अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार…
गिरिडीह, 14 दिसंबर । जिले के तिसरी प्रखंड अन्तर्गत लोकाय नयनपुर थाना पुलिस ने नयनपुर तालाब के पास रविवार देर शाम को वाहन जांच अभियान के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ तीन धन्देबाजों को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि दो वाहनों में शराब लादकर बिहार ले जाने के क्रम में यह गिरफ्तारी हुई। लोकाई नयनपुर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार राय ने बताया अपराध नियंत्रण के लिए वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान एक लाल रंग की सूमो विकटा और सफेद रंग का विकटा की जांच की गई। दोनों वाहनों में कुल 110 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। शराब ले जा रहे तीन युवक पुरषोत्तम कुमार (35) ग्राम हरिपुर थाना नेहुस जिला शेखपुरा बिहार, राजेश शर्मा (30) बोकारो और बिक्की कुमार दरभंगा को गिरफ्तार किया गया है। तीनों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत केश दर्ज कर लिया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…