*भारत समेत कई देशों में गूगल की कई सेवाएं ठप रहीं*

*भारत समेत कई देशों में गूगल की कई सेवाएं ठप रहीं*

 

*नई दिल्ली।* दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल का नेटवर्क भारत समेत कई देशों में सोमवार को डाउन हो गया है। इस दौरान जीमेल और यूट्यूब की सर्विसेज ठप रहीं। जीमेल के अलावा गूगल ड्राइव, गूगल डॉक्स, गूगल कीप, गूगल चैट और गूगल मीट में भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि, गूगल सर्च इंजन सही काम कर रहा था।

 

यह परेशानी भारतीय समय के मुताबिक, शाम करीब 5:26 बजे शुरू हुई और शाम 6:06 पर री-स्टोर हुईं। इस दौरान गूगल की 19 सर्विसेस ठप रहीं। गूगल ने इस परेशानी पर कोई कमेंट नहीं किया। हालांकि, यूट्यूब टीम के ट्विटर हैंडल ने ये जरूर कहा है कि लोगों की इस दिक्कत के बारे में उन्हें पता चल चुका है और उनकी टीम जल्द से जल्द इसे सही करने का काम कर रही है।

 

इंटरनेट पर नजर रखने वाली डाउनडिटेक्टर वेबसाइट के मुताबिक न्यूयार्क में सुबह 7 बजे तक हजारों शिकायतें दर्ज की गई थीं। यूट्यूब पर यूजर्स को मैसेज आया कि शायद कुछ गलत हो गया है। इसी तरह गूगल डॉक में भी एरर की समस्या आई। गूगल डॉक पर मैसेज मिला कि गूगल डॉक्स में एरर है। पेज रीलोड करने की कोशिश करें या थोड़ी देर बाद लौटें। गूगल डॉक्स एडिटर्स को लेकर ज्यादा जानने के लिए हेल्प सेंटर पर आ सकते हैं।