*फैक्ट्री से निकले मलबे के ढेर में लथपथ मिला युवक का शव*…………
*जेसीबी चालक ने दी पुलिस को सूचना मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया*.….……
*परिजनों का कहना है युवक दोस्त के साथ शादी में शामिल होने के लिए निकला था*……
*मोहनलालगंज* सीमेंट फैक्ट्री से निकले मलबे के ढेर में लथपथ मिला युवक का शव परिजनों ने जताई हत्या की आशंका जेसीबी चालक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को मोहनलालगंज कस्बा स्थित सीमेंट फैक्ट्री के पास खाली पड़े प्लॉट में अतरौली गांव निवासी जीवन प्रकाश 19 वर्षीय का शव सीमेंट के मलबे में संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ बताया जा रहा है कि जिस वक्त सीमेंट के मलबे को जेसीबी के द्वारा समतल किया जा रहा था तभी अचानक जेसीबी चला रहे चालक को शव दिखाई दिया शव देखते ही जेसीबी चालक घबरा गया और जेसीबी रोक कर मामले की सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं परिजनों के मुताबिक मृतक जीवन प्रकाश कश्यप बीते 11 तारीख को अपने दोस्त के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकला था तभी से लापता था फिर हाल पुलिस कई पहलुओं पर मामले की छानबीन कर रही है।
*अनुराग तिवारी*