*Farmers Protest का रेलवे पर असर,*
*कई ट्रेनें रद्द; कईयों के रूट में हुआ बदलाव*
नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन और कोहरे की दिक्कत को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द और कईयों के रूट में बदलाव की घोषणा की है।ये बदलाव फिलहाल 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक रहेंगे।रेलवे ने कहा कि लोग बाहर जाने से पहले इन बदलावों के बारे में ध्यान करके घर से निकलें तो परेशानी नहीं होगी।
उत्तरी रेलवे के CPRO पंकज कुमार के अनुसार गोरखपुर से आनंद विहार के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 02571 को प्रत्येक रविवार और बुधवार को रद्द करने की घोषणा की है।प्रवक्ता के मुताबिक ये ट्रेन 16 दिसंबर, 20, 23, 27, 30 दिसंबर और 3, 6, 10, 13, 17, 20, 24, 27, 31 जनवरी को बंद रहेगी।इसी तरह आनंद विहार से गोरखपुर के बीच प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को चलने वाली 02572 नंबर ट्रेन भी फिलहाल रद्द करने की घोषणा की गई है,ये ट्रेन 17 दिसंबर, 21, 24, 28, 31 दिसंबर और 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25, 28 जनवरी को रद्द रहेगी।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं।गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज के बीच चलने वाली 05004 नंबर ट्रेन आंशिक रूप से रद्द रहेगी।यह ट्रेन 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक प्रयागराज रामबाग से लेकर कानपुर के बीच नहीं चलेगी।इसी तरह कानपुर अनवरगंज से गोरखपुर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 05003 नंबर ट्रेन भी आंशिक रूप से रद्द रहेगी,यह ट्रेन 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक अनवरगंज से प्रयाजराज रामबाग तक नहीं जाएगी।
*इन ट्रेनों पर पड़ा किसान आंदोलन का असर:*
अमृतसर से दरभंगा के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 05212 को 13 दिसंबर से दोबारा से शुरू करने का प्लान था,लेकिन किसान आंदोलन को देखते हुए इस ट्रेन को फिर से रद्द कर दिया गया है।सहरसा से अमृतसर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 05531 और 05531 को भी फिलहाल रद्द रखने का फैसला किया गया है।