सपा नेताओं ने धूमधाम से करायी गरीब की बेटी की शादी…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: भरथना सपा प्रमुख अखिलेश यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव समेत पार्टी नेताओं ने दिवंगत पार्टी पदाधिकारी की बेटी के विवाह में आर्थिक मदद व गृहस्थी उपयोगी उपहार दान स्वरूप देकर धूमधाम से शादी सम्पन्न करायी।
कस्बा के पालीबम्बा के समीप स्थित क्षेत्र के गांव पालीखुर्द निवासी स्व. धर्मेन्द्र कुमार प्रजापति जो कि समाजवादी पार्टी पिछडा वर्ग के प्रदेश सचिव थे, जिनका बीते वर्ष असमय निधन होने के बाद पुत्री ज्योति की बीती रात्रि सम्पन्न हुई शादी में जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव अंशुल, जिलाध्यक्ष गोपाल यादव आदि पार्टी पदाधिकारियों ने पहुंचकर वरवधू को आर्शीवाद दिया। इसके तीन दिन पहले उन्होंने दिवंगत पदाधिकारी के घर पर पहुंचकर सपा प्रमुख, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा भेजी गई एक लाख रूपये की धनराशि का चैक पुत्री समेत उसकी मां ममता देवी को सौंपा गया था। शादी समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव ने 51 हजार रूपये, पूर्व राज्यमंत्री अशोक यादव ने फ्रिज, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि अजय यादव गुल्लू ने वाशिंग मशीन, सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने अलमारी, चेयरमैन हाकिम सिंह ने डबल बैड, प्रधान पालीखुर्द अरविन्द यादव मनोज ने एक लाख रूपये, जि.पं.स. मनोज यादव बंटी ने एलईडी टीवी, प्रधान प्रतिनिधि पालीकलां सहदेव यादव ने 25 हजार रूपये, ब्लाक अध्यक्ष श्रीनवेश यादव ने सोफा सैट, जिपंस. सुरेन्द्र यादव ने 11 हजार रूपया, रामपाल यादव ने 51 सौ रूपये आर्थिक सहयोग, उपहार स्वरूप गृहस्थी उपयोगी सामान भेंटकर हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से शादी सम्पन्न करायी और पुत्री के सुखमय जीवन के लिए आर्शीवाद दिया। शादी के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव यादव, कमलेश कठेरिया, अनीता दिवाकर, सिग्रेश यादव, राघवेन्द्र गौतम, बृजेश यादव सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…