दवा लेकर लौट रहे बहन-भाई की टक्कर लगने से बहन की मौके पर मौत…
गुस्साए लोगों ने हाईवे को किया जाम…
इटावा/उत्तर प्रदेश-: बसरेहर इटावा से दवा लेकर लौट रहे बाइक सवार भाई-बहन को कस्बा बसरेहर में तेज रफ्तार डम्फर ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक से गिरी बहन की डम्फर की पहिए के नीचे आ जाने से कुचलकर घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार भाई घायल हो गया। कस्बा बसरेहर में बीचो-बीच हुए हादसे के बाद गुस्साए दुकानदारों ने इटावा-बरेली हाइवे जाम कर दिया। जिस कारण एक घंटे तक हाइवे पर वाहनों की लम्बी लम्बी कतारें लगी रही। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जाम खुलवाया। महोली कछपुरा थाना किशनी जिला मैनपुरी निवासी धर्मेन्द्र राठौर पुत्र अमर सिंह शुक्रवार को अपनी बहन सोनी (22) को सुबह साथ लेकर दवा दिलाने इटावा आया था। जहां शहर के पक्का तालाब चौराहे के पास स्थित डा.रवीन्द्र यादव के यहां से दवा लेकर जब वह वापस अपने गांव बाइक से लौट रहा था। तभी दोपहर करीब तीन बजे के आसपास वह बसरेहर कस्बा बाजार से होकर गुजर रहा था। तभी डा. चौधरी के क्लीनिक के सामने पीछे से आए तेज रफ्तार डम्फर ने धर्मेन्द्र की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक चला रहा धर्मेन्द्र संतुलन खो बैठा और बाइक पर पीछे बैठी उसकी बहन सोनी सड़क के बीचों बीच जा गिरी और उसी डम्पर के पहिए के नीचे आकर बुरी तरह कुचल गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा उसका भाई धर्मेन्द्र दूसरी ओर गिरकर घायल हो गया। हादसा देख आसपास के दुकानदार शोर मचाते हुए मौके पर दौड़ पड़े। इसी बीच डम्पर ड्राइवर मौका पाकर भाग निकला। आनन-फानन में हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। लेकिन पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती कि गुस्साएं दुकानदारों ने हाइवे जाम कर दिया। देखते ही देखते हाइवे के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग जाने से इटावा-बरेली हाइवे पर किलोमीटर के हिसाब से लम्बा जाम लग गया। जिसे बाद में पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया और मृतक युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कस्बा के बीचो-बीच हुए हादसे के बाद ड्राइवर डम्पर को मौके पर छोड़कर भाग निकला। जिससे इटावा-बरेली हाइवे पर लम्बा जाम लग गया। लगभग दोनों ओर दो किलो मीटर तक वाहनों की लम्बी लम्बी कतारें कुछ ही देर में लग गई। जिसके चलते पुलिस को घटना स्थल तक पहुंचने में भी काफी दिक्कत उठानी पड़ी और बाद में किसी तरह मौके पर पहुंचकर युवती के क्षत-विक्षत शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं घायल भाई को भी सीएचसी बसरेहर में भर्ती कराया गया। इधर हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे युवती के परिजन शव को देखकर सड़क पर दहाडे मारकर रोए जिन्हें पुलिस व दुकानदारों ने समझा-बुझाकर शांत कराया। साथ ही हादसा करने वाले डम्पर को अपने कब्जे में लेकर हाइवे से हटवाकर थाने भिजवाकर जाम खुलवाया। इस दौरान करीब दो घंटे बाद जाम खुल सका।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…