पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के निर्देशन में वीमेन पावर लाइन 1090 द्वारा निरन्तर कार्य किया जा रहा…

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के निर्देशन में वीमेन पावर लाइन 1090 द्वारा निरन्तर कार्य किया जा रहा…

लखनऊ 10 दिसम्बर। पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के निर्देशन में वीमेन पावर लाइन 1090 द्वारा निरन्तर कार्य किया जा रहा है, जिसका पर्यवेक्षण अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उ0प्र0 द्वारा किया जा रहा है। 1090 के साइबर सेल द्वारा प्राप्त शिकायत के निस्तारण को और अधिक प्रभावी गुणवत्ता परख एवं समयबद्ध बनाये जाने हेतु सेफ सिटी परियोजना के अन्तर्गत 1090 के साइबर सेल को सुदृढ़ीकृत किया गया है, जिसके अन्तर्गत अत्याधुनिक साइबर फोरेन्सिक टूल्स का उपयोग करते हुये इस प्रकार के शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जा रहा cहै।
ऽ वीमेन पावर लाइन 1090 पर वर्ष 2020 में दिनाॅकः 01.01.2020 से दिनाॅकः   30.11.2020 तक कुल 2,61,056 शिकायतें प्राप्त हुई है।
ऽ कुल प्राप्त 2,61,056 शिकायतों मेें से 1,62,775 शिकायतंे फोन बुलिंग एवं साइबर बुलिंग से सम्बन्धित है।
जिसमें से अभी तक 1,44,011 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है। शेष शिकायतंे निस्तारण की प्रक्रिया में है।
ऽ इसके अतिरिक्त 2570 शिकायतंे स्टाकिंग से तथा 95,711 शिकायतंे अन्य प्रकरणो से सम्बन्धित होने के कारण उन्हें जनपदीय पुलिस/जीआरपी/ यू0पी0-112 को अन्तरित किया गया।
ऽ 01 जुलाई 2020 से दर्ज 2,324 शिकायतांे में एफएफआर(फैमिली, फ्रेन्डस, रिलेटिव) काउन्सलिंग कर पीड़िता को राहत पहुॅचायी गयी।
ऽ हार्ट केसेज में सम्बन्धित थाने में रिपोर्ट प्रेषित कर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए जून 2020 से अब तक 1090 की विशेष टीम (हार्ड केस कै्रकिग टीम) द्वारा 10 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 284 शिकायतो का निस्तारण किया जा चुका है।
ऽ पारिवारिक विवाद के प्रकरण में वीमेन पावर लाइन द्वारा आन लाइन फैमिली काउन्सलिंग सेवा का आरम्भ दिनाॅकः 17.10.2020 से प्रारम्भ की गयी है, जिसमें अब तक 151 काउन्सलिंग मनोचिकित्सको के माध्यम से कराई गयी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…