*पार्किंग विवाद में सीए छात्र को पीटा,*
*पिता को कुत्ते से कटवाया*
*नई दिल्ली।* गांधी नगर इलाके में मंगलवार को गाड़ी पार्क करने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसियों ने पिता-पुत्र को जमकर पीटा। आरोप है कि इसके बाद आरोपियों ने अपने पालतू कुत्ते से कटवा दिया। पीड़ितों की सूचना पर पहुंची गांधी नगर थाना पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। पुलिस पीड़ितों के बयान पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित सचिन नागपाल का परिवार झील खुरांजा इलाके में रहता है। सचिन सीए की पढ़ाई कर रहा है। सचिन ने शिकायत में कहा है कि मंगलवार की रात 11.30 बजे उसके पिता रमेश नागपाल घर के बाहर गाड़ी पार्क कर रहे थे। इसका पड़ोसियों ने विरोध किया। आरोपी परमीत नारूला और उसके दोस्त ने रमेश नागपाल के साथ मारपीट की। सचिन अपने पिता का बचाने के लिए पहुंचा तो आरोपियों ने उसे भी पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने रमेश नागपाल को कुत्ते से कटवा दिया और वहां से चले गए। पीड़ितों ने उनके जाने के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।