नशे के खिलाफ़ चलाए जा रहे अभियान में मिली एक और सफलता…
खटीमा उधम सिंह नगर पुलिस टीम ने आज इस्लामुद्दीन निवासी इस्लामनगर खटीमा को 9 दिसंबर को रोडवेज खटीमा के पास से इगिरफ्तार किया प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 दिसंबर को पुलिस टीम ने गश्त के दौरान रोडवेज के पास से बनबसा नेपाल से अवैध मादक पदार्थ ला रहे व्यक्ति को रोडवेज खटीमा के पास गिरफ्तार किया जिसके पास से अवैध चरस बरामद हुई और अभियुक्त को अवैधचरस के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली पर एनडीपीएस एक्ट की धारा पंजीकृत किया। खटीमा सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है
C•O मनोज ठाकुर खटीमा
पत्रकार मुस्तकीम मलिक की रिपोर्ट…