दहेज हत्या के 02 आरोपी हुये गिरफ्तार…
श्रावस्ती उत्तर प्रदेश पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती अरविन्द कुमार मौर्य द्वारा जनपद में अपराध के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0 दूबे व क्षेत्राधिकारी भिनगा/इकौना हौसला प्रसाद निर्देशो द्वारा प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेन्द्र पान्डेय क्षेत्र में भ्रमणशील क्षेत्र थे। दिनांक 9 दिसंबर 2020 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम बेलकर से अभियुक्तगण 1.मेराज पुत्र हमीद अली 2.हमीद अली पुत्र मूने निवासीगण ग्राम बेलकर थाना इकौना जनपद श्रावस्ती को गिरफ्तार किया गया। जो मु0अ0सं0 349/2020 धारा 498(ए), 304(बी) भा0द0वि0 व 3/4 डीपी एक्ट के वांछित अभियुक्त थे। जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल रवाना किया गया।
पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…