शव को खुर्दबुर्द करने के मामले में पुलिस ने उठाया पर्दा…
आरोपी पुलिस रिमांड पर…
सोनीपत (राजेश आहूजा)। जिले के थाना कुण्डली की पुलिस ने अपहरण कर हत्या कर शव को खुर्दबुर्द करने की घटना में शामिल आरोपियों दीक्षित पुत्र अजीत सिंह निवासी बवाना व विकास उर्फ काला पुत्र मायाचन्द निवासी स्वतन्त्र नगर नरेला दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
इन्द्रपाल पुत्र प्यारेलाल निवासी कुण्डली ने थाना कुण्डली में शिकायत दी थी कि मेरा लड़का राजीव 18 नवम्बर को कहीं गुम हो गया है। इस घटना का उक्त इन्द्रपाल के कथनानुसार थाना कुण्डली में मामला दर्ज किया गया। अनुसंधान पुलिस टीम ने आरोपियों की खोजबीन करते हुये घटना में शामिल उक्त आरोपियों दीक्षित व विकास को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि अपहरण कर गोली मारकर शव को जलाकर बवाना दिल्ली की सीमा में डाल दिया था। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…