अमीश देवगन की टिप्पणियों के खिलाफ दर्ज मामलों की…..
जांच करेगी दरगाह पुलिस...
अजमेर, 08 दिसंबर। सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के खिलाफ टीवी एंकर अमीश देवगन की कथित टिप्पणियों के खिलाफ दर्ज मामलों की संयुक्त जांच अब राजस्थान के अजमेर की दरगाह थाना पुलिस करेगी।
उच्चतम न्यायालय के आदेश पर अब इन मामलों की जांच दरगाह पुलिस करेगी। दरगाह थाने में टिप्पणियों के खिलाफ मुस्लिम समुदाय ने सबसे पहले कड़ा एतराज करते हुए थाने में ही मुकदमा दर्ज कराया था। उसके बाद देश के विभिन्न हिस्सों में अलग अलग लोगों ने मुकदमे दर्ज कराए लेकिन उच्चत्तम न्यायालय की खंडपीठ ने सभी मुकदमों की जांच एक ही जगह दरगाह थाने में कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
दरगाह थाने में इस संबंध में दंड संहिता 153बी, 295ए, 298 व आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत मुकदमा दर्ज है। आरोप है कि टीवी एंकर अमीश देवगन ने 15 जून 2020 को कार्यक्रम की बहस के दौरान ख्वाजा साहब पर अनर्गल टिप्पणी की।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट...