सरकारी बैंकों में सबसे ज्यादा ब्याज कैनरा बैंक में…
जानिए कितनी बढ़ाई दरें…
नई दिल्ली। सरकारी क्षेत्र के कैनरा बैंक रीटेल टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ाने की घोषणा की है। यह बढ़ोतरी शॉर्ट और लॉन्ग टर्म मैच्योरिटी यानी 2 से 10 साल के टर्म डिपॉजिट के लिए 27 नवंबर, 2020 से प्रभावी हो गई हैं। इससे बैंक की ब्याज दरें सरकारी बैंकों में सबसे अधिक हो गई हैं।
बैंक ने आज एक बयान में यह जानकारी दी। दो साल से तीन साल तक 2 करोड़ रुपये से कम टर्म डिपॉजिट पर आम उपभोक्ताओं के लिए ब्याज दर 5.40 फीसदी कर दी गई है। सीनियर सिटीजंस के लिए यह दर 5.90 होगी। इसी तरह 3 साल से 10 साल के टर्म डिपॉजिट के लिए ब्याज दर 5.50 फीसदी कर दी गई है जो सीनियर सिटीजंस से लिए 6.0 फीसदी होगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…