सभी प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत स्नातक चुनाव मतदान संपन्न…
मोहनलालगंज के नवजीवन इंटर कॉलेज में 2048 वोट में सिर्फ 989 वोट पड़े…
मोहनलालगंज स्नातक चुनाव को लेकर मोहनलालगंज के नवजीवन इंटर कॉलेज में 48.29% वोट पड़े सुबह से ही बूथों पर सन्नाटा पसरा रहा 11:00 बजे के बाद थोड़ी सी भीड़ दिखाई पड़ी शासन-प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कड़े इंतजाम किए गए थे एंट्री करने पर मास्क सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई थी वोटरों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के बीच गोले बनाए गए थे जिनमें खड़े होकर वोटरों ने वोटिंग की भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिंह वह भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बूथों का जायजा लिया गया सपा से जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत विधायक अमरीश पुष्कर अमरपाल सिंह रामस्वरूप यादव भूमि विकास बैंक अध्यक्ष अनिल यादव केके सिंह प्रधान ने प्रत्याशी को जिताने के लिए कड़ी मेहनत की। कांग्रेस से जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं के साथ पूरी ताकत झोंक दी वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के भी कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी को जिताने के लिए पसीना बहाया शासन प्रशासन की तरफ से वोटिंग व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए थे जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात किए गए थे। जिससे चुनाव को सकुशल तरीके से संपन्न कराया जा सके।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…