*एनआरआइ दूल्हे की चाहत में गंवाए 2.34 लाख रुपये*
*फरीदाबाद।* एनआरआइ दूल्हे की चाहत में एक युवती साइबर ठगों के चक्कर में फंस गई और 2.34 लाख रुपये गंवा दिए। जब और रुपयों की ज्यादा मांग हुई तो युवती की आंख खुली और पुलिस को शिकायत दी। साइबर अपराध थाना पुलिस ने उसकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। एनआइटी क्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस को बताया है कि शादी के लिए मेट्रीमोनियल साइट पर प्रोफाइल बनाई थी। उसके पास अमोल नाम के युवक का शादी के लिए प्रपोजल आया। उसने अपना पता स्काटलैंड यूके दर्शाया हुआ था। युवती ने उससे बातचीत शुरू कर दी।
अमोल ने खुद को एनआरआइ (अप्रवासी भारतीय) भारतीय बताया। 40 दिन तक उनके बीच बातचीत होती रही, आखिर अमाेल ने भारत आने के लिए हामी भरी।जिस दिन अमोल को भारत आना था, उसी दिन उनके पास मुंबई एयरपोर्ट के नाम से युवती के पास काल आई। काल करने वाले ने कहा कि वह इमीग्रेशन विभाग से बात कर रहा है। अमोल को हेल्थ इंश्योरेंस ना होने के कारण एयरपोर्ट पर रोका हुआ है। इसके बाद उन्हाेंने अमोल से बात कराई, उसने 37 हजार रुपये की सहायता मांगी। युवती ने रुपये उसके खाते में भेज दिए। थोड़ी देर बाद फिर काल आई।
इस बार बताया गया कि अमोल के पास 25 हजार पाउंड हैं। ये मनी लांड्रिंग का मामला है। इस बार युवती से 1.57 लाख रुपये भेजने को कह गया। युवती ने फिर से रुपये भेज दिए। इसक बाद उनके पास तीसरी काल आई। इस बार पाउंड को भारतीय रुपयों में बदलने के लिए 3.20 लाख रुपये की मांग की गई। युवती को कुछ संदेह हुआ और 40 हजार रुपये ही ट्रांसफर किए। इसके बाद आरोपित का नंबर बंद हो गया। काफी कोशिश के बाद भी जब उससे संपर्क नहीं हो सका तो युवती को समझ आया कि उसके साथ ठगी हुई है।
उसने तुरंत साइबर अपराध थाना पुलिस को शिकायत दी, जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। साइबर अपराध थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बसंत कुमार ने बताया कि मेट्रीमोनियल साइट के माध्यम से हो रही ठगी की वारदातें नाइजीरियाई गैंग करता है। ये साइट पर फेक प्रोफाइल बनाकर अकाउंट बनाते हैं, इसके बाद लोगों को झांसे में लेते हैं।