*बदमाश ने पिस्टल के साथ वीडियो भेजकर सीए से मांगी रंगदारी,*
*सक्रिय हुई क्राइम ब्रांच*
*फरीदाबाद।* सेंट्रल थाना क्षेत्र में रहने वाले एक सीए से किसी बदमाश ने रंगदारी मांगी। रंगदारी ना देने पर उसे और उसकी बेटियों को जान से मारने की धमकी दी। सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) को डराने के लिए बदमाश ने पिस्टल के साथ अपनी वीडियो भी भेजी। बदमाश ने पहले खुद को दिल्ली पुलिस का सब इंस्पेक्टर बताया था। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की सभी टीमें सक्रिय हो गईं। साइबर शाखा की मदद से धमकी देने वाले तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
क्राइम ब्रांच की टीमों को कुछ इनपुट मिला है, जिस पर दो टीमें अलग-अलग राज्यों के लिए रवाना हुई हैं। सीए ने बताया है कि यहां परिवार के साथ रहते हैं। परिवार में दो बेटियां हैं। एक बेटी भी सीए है। उनके पास 25 नवंबर को काल आई थी। काल करने वाले ने पहले खुद को दिल्ली पुलिस का सब इंस्पेक्टर राजेश यादव बताया। कहा कि आपकी छोटी बेटी को कार चलाते वक्त दिल्ली में रोका था, तब उसने आपसे फोन पर बात कराई थी। तब मैंने आपकी बेटी को जाने दिया था।
उसने कहा कि उसकी पत्नी अस्पताल में एडमिट है, उसके इलाज के लिए रुपये चाहिए। सीए ने कहा कि वे तहकीकात के बाद ही मदद करेंगे। इसके बाद बदमाश ने काल काट दी। अगले दिन उसने एक रिकार्डेड वीडियो भेजी, जिसमें उसके हाथ में पिस्टल भी नजर आ रही है। वीडियो में बदमाश का चेहरा नहीं दिख रहा। इसी वीडियो में उसने सीए व उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद मोबाइल स्विच आफ कर लिए। सीए ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसीपी हेडक्वार्टर आदर्शदीप सिंह ने बताया कि सीए व उनके परिवार को सुरक्षा दी गई है। धमकी देने वाले बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।