खुशखबरीःघटे RT-PCTR टेस्ट के दाम…

खुशखबरीःघटे RT-PCTR टेस्ट के दाम…

अब 2400 नहीं, 800 में होगी कोविड-19 की जांच…

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों कोरोना महामारी का जबरदस्त प्रकोप देखने को मिला है।हालांकि,अब दिल्ली में कोविड-10 मामलों में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है,इसी बीच दिल्ली वासियों के लिए एक और राहत देने वाली खबर है। दरअसल,दिल्ली सरकार ने आरटी- पीसीआर टेस्ट की कीमत निर्धारित कर दी है।दिल्ली सरकार ने कोविड RT-PCR टेस्ट की कीमत 2400 से घटाकर 800 रुपये करने का आदेश दिया है।
इस बात की जानकारी खुद अरविंद केजरीवाल ने दी,मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को यह निर्देश जारी करते हुए कहा, “मैंने निर्देश दिया है कि दिल्ली में आरटी पीसीआर परीक्षणों की दरें कम की जाएं।सरकार के प्रतिष्ठानों में आरटी पीसीआर परीक्षण निशुल्क किए जा रहे हैं।हालांकि इससे उन लोगों को मदद मिलेगी,जो व्यक्ति अपना कोरोना टेस्ट प्राइवेट लैब में करवा रहे हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…