उत्तर प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत सहकारिता विभाग की सहकारी समितियों के धान खरीद क्रय केन्द्रों पर उदासीनता एवं अनियमितता…
लखनऊ 29 नवम्बर। उत्तर प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत सहकारिता विभाग की सहकारी समितियों के धान खरीद क्रय केन्द्रों पर उदासीनता एवं अनियमितता पाये जाने पर 33 केन्द्र प्रभारियों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।
यह जानकारी अपर मुख्य सचिव/आयुक्त एवं निबन्धक एम0वी0एस0 रामी रेड्डी ने दी। उन्होने बताया कि इसी क्रम में 24 के्रन्द्र प्रभारी/सचिव के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही की गयी है। 04 केन्द्र प्रभारियों/सचिवो को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी है। 71 केन्द्र प्रभारियों/सचिवों को चेतावनी निर्गत की गयी है। 01 केन्द्र प्रभारी को पद से हटाया गया और 28 केन्द्र प्रभारियों/सचिवो से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि जनपद औरैया के जिला प्रबन्धक पी0सी0यू0 एवं जिला प्रबन्धक यू0पी0एस0एस0 एवं जनपद सोनभद्र के जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0 को निलम्बित किया गया है साथ ही कानपुर मण्डल के क्षेत्रीय प्रबन्धक पी0सी0एफ0 को निलम्बित कर दिया गया है एवं जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0 फेतहपुर को स्थानान्तरित कर दिया गया है।
अपर मुख्य सचिव, आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता श्री एम0वी0एस0 रामी रेड्डी ने यह भी कहा है कि धान खरीद कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि धान क्रय केन्द्रों पर किसानों को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होने पाये इसका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…