मनपंसद लंहगा न देने पर युवती पर शादी तोड़ने का आरोप…
मोदीनगर। मनपंसद लंहगा न दिलाने से नाराज युवती ने युवक के साथ शादी करने से इंकार कर दिया। 10 दिसंबर को युवक युवती की शादी होने वाली थी। अब दोनों पक्ष एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। युवक ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नगर की एक कॉलोनी निवासी युवती की शादी नगर के ही एक युवक के साथ तय हुई थी। लगन, सगाई व रिंग सेरेमनी सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका और आगामी 10 दिसंबर को शादी होने की बात तय हुई। शादी तय होने के बाद युवक व युवती पक्ष के लोगों ने शादी की तैयारी शुरू कर दी। युवक ने बताया कि गुरुवार को युवती के भाई का फोन आया अब हमे यह रिश्ता नहीं करना है। युवक ने जब रिश्ता तोड़ने का कारण पूछा तो उसने बताया कि तुमने युवती के मनपंसद का लहंगा व अन्य सामान नहीं दिलाया है। यह सुनकर युवक हक्का बक्का रह गया। युवक का कहना है कि मेरी तरफ से शादी के लिए मना नहीं हुई है जबकि युवती पक्ष के लोग शादी नहीं करना चाहता है। युवक ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। युवती पक्ष के लोगों ने भी युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए रिश्ता तोड़ने के लिए उन्हें ही जिम्मेदार ठहराया है। अब दोनों पक्षों के बीच 29 नवंबर को पंचायत का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। अब युवक युवती एक दूसरे से शादी करने के इच्छूक नहीं है।थानाप्रभारी जयकरण सिंह ने बताया कि युवक ने इस संबंध में तहरीर दी है। यदि युवती पक्ष की भी तहरीर आती है तो दोनों की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…