आगरा के किसान संगठनो ने मेधा पाटेकर को दिया समर्थन…
आपको बताते चलें कि कर्नाटक से चल कर महाराष्ट्र औऱ महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश औऱ मध्यप्रदेश से राजस्थान,और राजस्थान के बरेठा पर आगरा उतर प्रदेश की पुलिस ने उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश नही करने दिया तो दिन से रोड पर ही धरना प्रदर्शन चलता रहा।
जिसमें आगरा के कई किसान नेताओं ने इस किसान आंदोलन में भागीदारी करके समर्थन दिया है।
इस समर्थन देने वालों में किसान नेता श्यामसिंह चाहर सोमबीर यादव प्रदीप शर्मा मुकेश पाठक अपने संगठन किसान यूनियन(जन जन की आवाज ) अपनी टीम के साथ इस किसान आंदोलन में शामिल हुए हैं।एवँ किसान काग्रेस के भी पदाधिकारी भी चंद्रमोहन पराशर के साथ इस आंदोलन को समर्थन देने के लिए पहुंचे।
आज आगरा के आई पी एस पुलिस अधिकारी ने आगरा की सीमा में प्रवेश कराया है।
आगरा के किसान संगठनो ने इस आन्दोलन में भागीदारी करने वाले लोगों के लिए खाने पीने की व्यवस्था लवानिया गार्डन में कराई।
आगरा के किसान नेता श्यामसिंह चाहर सोमबीर यादव, प्रदीप शर्मा की पूरी टीम मेधा पाटेकर के काफिले के साथ दिल्ली जन्तर मंतर के लिए रवाना हो गई है। किसान नेता श्यामसिंह चाहर सोमबीर यादव ने कहा है कि जब तक किसानों की मांगें नही मानी जाएगी तब तक किसान आंदोलन जारी रहेगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…