48 घण्टे पूर्व से एक दिसम्बर तक देशी/विदेशी मदिरा, बीयर, माडलशाप बन्द- डीएम…
रायबरेली 26 नवम्बर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 5 खण्ड स्नातक एवं 6 खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन 2020 में मतदान के दिन मद्यनिषेध घोषित किये जाने के सम्बन्ध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देशों के अनुपालन में जिला मजिस्ट्रेट वैभव श्रीवास्तव ने जनपद रायबरेली में विधान परषिद खण्ड स्नातक/खण्ड शिक्षक निर्वाचन मतदान तिथि 1 दिसम्बर को मतदान की समाप्ति के नियत समय से 48 घंटे पूर्व अर्थात 29 नवम्बर सायंकाल से 1 दिसम्बर को मतदान समाप्ति तक जनपद की समस्त आबकारी दुकाने (देशी/विदेशी मदिरा, बीयर, माडलशाप, भांग, ताड़ी एवं एफ0एल0-16/17 की फुटकर बिक्री की दुकाने तथा देशी शराब, विदेश मदिरा एवं बियर की थोक दुकाने) बन्द रखने का आदेश दिया है। उक्त अवधि में कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के मादक पदार्थाे की मात्रा का न तो संचय करेगा, न ही वितरण करेगा और न ही लेकर चलेगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…