*रियल स्टेट कंपनी बनाकर अरबों रुपए की ठगी करने वाले दो शातिर जालसाज गिरफ्तार…..*
*काफी दिनों से थे दोनों ठग एसटीएफ के रडार पर: सवा लाख की नगदी व इंडीवर कार बरामद*
*मलिहाबाद का आसिफ खान तीन लग्जरी गाड़ियों से चलता था*
*एसटीएफ की गिरफ्त में शातिर जालसाज सिद्धार्थ उप्रेती व आसिफ खान* 👆
*लखनऊ।* रियल स्टेट/मल्टीलेवल मार्केटिंग एवं कम समय में रुपए दुगना करने का लालच देकर जनता से अरबों रुपए की ठगी करने वाले सिद्धार्थ उप्रेती एवं आसिफ खान को आज एसटीएफ ने विभूतिखंड से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के कब्जे से 4 मोबाइल, एटीएम कार्ड, पेन कार्ड, आधार कार्ड, स्टांप पेपर, एक लाख 25 हजार 530 रुपए एवं एसयूवी इंडीवर कार (UP 32 HH/0333) बरामद हुई है। पकड़े गए दोनों शातिर जालसाजों के खिलाफ लखनऊ के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं।
एसटीएफ के अनुसार मोतीनगर-नाका निवासी सिद्धार्थ उप्रेती इंटर तक शिक्षित है। उसने 2011 में रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, लखनऊ में ज्वाइन किया, यहां उसने 2013 तक काम किया। 2015 में रियल स्टेट कंपनी वसुंधरा प्रा० लि० ज्वाइन कर वहां 2017 तक काम किया। 2018 में इनिफिटी वर्ड इन्फ्रा प्रा० लि० (हैलो राइड) में जीएम के पद पर काम किया, इस कंपनी में 500 करोड़ रुपए जमा होने के बाद 2019 में वास्तुम इन्फ्रालैण्ड इंडिया प्रा०लि० में भी जीएम के पद पर ज्वाइन किया। इस कंपनी ने रुपए इंवेस्टमेंट करने पर लोगों को 13 प्रतिशत माह की दर से लगभग 200 करोड़ रुपए जमा कराकर 2019 में लोगों को रुपए वापस करना बंद कर दिया।
मलिहाबाद के ग्राम केवलहार के रहने वाले आसिफ खान ने 2008 में कालीचरण डिग्री कालेज से बीए करने के बाद 2010 में स्वास्तिक रियल स्टेट कंपनी ज्वाइन की। यहीं इसकी मुलाकात शाइन सिटी के राशिद नसीम से हुई। इस कंपनी में 2013 तक लगभग एक करोड़ रुपए जमा करवाए। यहां इसे 6 प्रतिशत कमीशन मिलता था। इसके बाद राशिद नसीम ने खुद की कंपनी शाइन सिटी बनाई, इसमें आसिफ खान ने टीम लीडर के रूप में 2016 तक लगभग 40 करोड़ रुपए जमा कराए, यहां पर इसे 6.3 प्रतिशत कमीशन मिलता था। शाइन सिटी की ओर से आसिफ को मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू एवं इंडीवर गाड़ियां गिफ्ट की गई थी। 2016 में आसिफ ने शाईन सिटी छोड़ने के बाद 2017 में खुद की कंपनी मार्टिजा साइबर हाइट्स बना ली, इसमें उसे 2 करोड़ का नुकसान हो गया।
एसटीएफ द्वारा फरवरी 2020 में रियल स्टेट के नाम पर जालसाजी करने वाले मुकेश सिंह की गिरफ्तारी किए जाने के बाद से सिद्धार्थ व आसिफ छुपकर रह रहे थे। (26 नवंबर 2020)
*विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,*