नौ पहचान पत्रों से डाल सकेंगे एमएलसी चुनाव में वोट…

नौ पहचान पत्रों से डाल सकेंगे एमएलसी चुनाव में वोट…

गाजियाबाद। एक दिसंबर को होने वाले एमएलसी स्नातक व शिक्षक वर्ग के चुनाव में मतदाता नौ पहचान पत्रों के माध्यम से वोट डाल सकेंगे। निर्वाचन आयोग ने सभी नौ पहचान पत्रों की सूची जारी कर दी है। इसमें ड्राइविग लाइसेंस, वोटर आइकार्ड समेत अन्य पहचान पत्र शामिल किए गए हैं। इसके साथ ही चुनाव में लगे सेक्टर व जोनल अधिकारी शुक्रवार से बूथों का भ्रमण शुरू करेंगे। इस दौरान वह बूथ पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन के साथ अन्य व्यवस्थाओं की जांच करेंगे। जिस बूथ पर कोई कमी पाई जाएगी, उसका सुधार कराया जाएगा।

उप निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव ने बताया कि इस संबंध में सभी जोनल व सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। वह बूथवार निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। इसके साथ ही वह बूथ का रूट चार्ट, कम्युनिकेशन प्लान, आदर्श आचार संहिता के पालन समेत जमा कराई जाने वाली सामग्री की समीक्षा करेंगे। मतदान के दौरान बूथों पर सफाई व्यवस्था से लेकर, प्रकाश, पेयजल, रैंप, कोविड-19 के प्रोटोकॉल के पालन के साथ अन्य सुविधाओं की भी जांच करेंगे और इनकी व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे।

आधार कार्ड, ड्राइविग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, राज्य, केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक घरानों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए सेवा पहचान पत्र, सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए अधिकारिक पहचान पत्र, शैक्षिक संस्थाओं जिनमें संबंधित शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक नियोजित हो, द्वारा जारी सेवा पहचान पत्र, विश्वविद्यालय द्वारा जारी उपाधि, डिप्लोमा का प्रमाण पत्र, मूल रूप में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता संबंधी प्रमाण पत्र मुल रूप में।

-निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए नौ पहचान पत्रों की सूची जारी कर दी है। इन पहचान पत्रों के आधार पर मतदाता वोट डाल सकेंगे। इसके साथ ही चुनाव प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने के लिए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वह शुक्रवार से बूथों का निरीक्षण करेंगे।
-यशवर्धन श्रीवास्तव, उप निर्वाचन अधिकारी व एडीएम वित्त एवं राजस्व

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…