*चोरी छोड़ने की नसीहत देने पर कर दी थी हत्या*
*नई दिल्ली।* पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में 25 वर्षीय युवक अख्तर की हत्या के मामले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने मामले में आरोपी शिवम उर्फ शिवा को गिरफ्तार किया है। शिवम मृतक अख्तर का जानकार था। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि चोरी छोड़ने की नसीहत देने पर आरोपी ने युवक की हत्या कर दी थी।
पुलिस के अनुसार, 22 नवंबर को गाजीपुर कूड़ा खत्ते के पास एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। सिर पर पत्थर व डंडे मारने के निशान थे। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की तो पता चला कि शव बिहार के रहने वाले 25 वर्षीय अख्तर का है, जो गाजीपुर मुर्गा मंडी में मुर्गा बेचता था। वह रात को वहीं रेहड़ी के पास ही सोता था। पुलिस ने मंडी के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि अख्तर को आखिरी बार उसके जानकार शिवम के साथ देखा गया था। पुलिस ने शिवम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर दिया। उसने पुलिस को बताया कि वह छोटी-मोटी चोरी करता था। अख्तर आए दिन उसे चोरी छोड़ने की नसीहत देता था। चोरी नहीं छोड़ने पर पुलिस व सुरक्षा गार्ड को शिकायत करने की धमकी देता था। इसी के चलते शिवम ने 20 नवंबर को उसने अख्तर के सिर पर पत्थर व डंडे मारकर हत्या कर दी थी।