*शिक्षक ने छात्रा को भेजे अश्लील मैसेज,*
*विरोध पर पिता को पीटा*
*गाज़ियाबाद।* कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी नाबालिग निवासीछात्रा को ट्यूटर द्वारा अश्लील मेसेज भेजने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर ट्यूटर ने पीड़िता के पिता को पीटा और पथराव किया। पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में ले लिया।
शहर के एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति की 13 वर्षीय बेटी कक्षा आठ में पढ़ती है। वह कॉलोनी में एक ट्यूटर के पास कोचिंग लेती है। आरोप है कि ट्यूटर काफी समय से छात्रा को अश्लील मेसेज भेज रहा था। इससे परेशान छात्रा ने घर पर जानकारी दी तो पिता ने ट्यूटर से विरोध जताया। इस पर ट्यूटर आग बबूला हो गया और उसने छात्रा के पिता के साथ गालीगलौज कर मारपीट की।
पिता ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। आरोप है कि इसके बाद ट्यूटर कई साथियों के छात्रा के घर पहुंचा और उसके परिजनों के साथ मारपीट की। जिसमें छात्रा के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।