पीठासीन अधिकारियों के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए रवाना हुए हृदय नारायण दीक्षित…
लखनऊ 24 नवम्बर। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित आज 04ः00 बजे केवड़िया, गुजरात में 80वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन 2020 में भाग लेने के लिए रवाना हुए। भारत के पीठासीन अधिकारियों का 80वाँ सम्मेलन इस बार गुजरात में सरदार पटेल की प्रतिमा की छाया में 25 से 26 नवम्बर को मनाया जायेगा। इसमें राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक शामिल होंगे। ”सशक्त लोकतंत्र के लिए विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका का आदर्श समन्वय” इस सम्मेलन का मुख्य विषय रखा गया है।
भारत में विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों की सबसे बड़ी शीर्ष संस्था का शताब्दी वर्ष भी है। इसके पहले 79वां सम्मेलन उत्तराखण्ड के देहरादून में संपन्न हुआ था। दिनांक 25 नवम्बर को राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द उद्घाटन करेंगे। दिनांक 26 नवम्बर ‘संविधान दिवस’ पर इसका समापन प्रधानमंत्री द्वारा किया जायेगा। सम्मेलन में उपराष्ट्रपति एम॰ वेंकैया नायडू आदि महानुभाव सम्मिलित होंगे।
श्री अध्यक्ष असाधारण परिस्थितियों में”विधान मण्डलों की संवैधानिक जिम्मेदारी” नामक विषय पर आयोजित सम्मेलन में अपना भाषण प्रस्तुत करेंगे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…