24 नवम्बर का इतिहास व महत्वपूर्ण घटनायें…

24 नवम्बर का इतिहास व महत्वपूर्ण घटनायें…
*************
ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष का 329 दिन है। साल में अभी और 36 दिन और (लीप वर्ष में 37 दिन शेष है।
🔹1998- एमाइल लाहौद ने लेबनान के राष्ट्रपति पद की शपथ ली।
🔹1759- इटली में विसूवियस पर्वत शिखर पर ज्वालामुखी विस्फोट।
🔹1859- चार्ल्स डार्विन की ‘आन द ओरिजिन आफ स्पेशीज’ का प्रकाशन।
🔹1871- नेशनल राइफल एसोसिएशन (एनवाईसी) का गठन।
🔹1926- प्रख्यात दार्शनिक श्री अरविंदो को पूर्ण सिद्धि की प्राप्ति।
🔹1966- कांगो की राजधानी किंसासा में पहला टीवी स्टेशन खुला।
🔹1986- तमिलनाडु विधानसभा में पहली बार एक साथ विधायकों को सदन से निष्कासित किया गया।
🔹1988- दल बदल कानून के तहत पहली बार लोकसभा सांसद लालदूहोमा को अयोग्य करार दिया गया।
🔹1999- एथेंस में सम्पन्न विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में भारत की कुंजुरानी देवी ने रजत पदक जीता।
🔹2006- पाकिस्तान और चीन ने एक मुक्त व्यापार क्षेत्र संधि पर हस्ताक्षर किये तथा अवाक्स बनाने पर भी सहमति हुई।

🎖 24 नवम्बर को जन्मे व्यक्ति 💐

🔹1944- प्रसिद्ध अभिनेता और फ़िल्म निर्देशक अमोल पालेकर का जन्म हुआ।
🔹1877- डिप्‍टी कमिश्‍नर बनने वाले पहले हिंदुस्‍तानी कवासाजी जमाशेदजी पेटिगरा का जन्म हुआ।
🔹1929- भारत के प्रमुख मुस्लिम राजनीतिज्ञों में से एक तथा बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल मोहम्मद शफ़ी क़ुरैशी का जन्म हुआ।

😔 24 नवम्बर को हुए निधन 💐

🔹1675- सिक्खों के नौवें गुरु गुरु तेग़ बहादुर का निधन हुआ।
🔹2003- हिंदी फिल्‍मों की मशहूर कॉमेडियन उमा देवी खत्री का निधन हुआ।

कृपया दें : यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना,तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…