थाना बडौत पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर 05 अभियुक्तो को गिरफ्तार…

थाना बडौत पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर 05 अभियुक्तो को गिरफ्तार…

बागपत/ दिनांक 21.11.2020 की रात्रि थाना बडौत पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर कोताना रोड़ से शाहपुर बडौली को जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक पुराने बंद पड़े स्कूल से 05 अभियुक्तो को गिरफ्तार
किया गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के वाहन चोर है, जो आसपास के जनपदो से मोटर साइकिलो की चोरी कर सस्ते दामो पर बेच देते है। इस संबंध में थाना बडौत पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- मनोज निवासी पट्टी देशू , बावली थाना बडौत जनपद बागपत।
2- प्रियांशु उर्फ निक्की निवासी छपरौली रोड़ नहर के पास कस्बा व थाना बडौत जनपद बागपत।
3-प्रदीप निवासी पट्टी देशू , बावली थाना बडौत जनपद बागपत।
4-सूरज निवासी मुकुन्दपुर थाना छपरौली जनपद बागपत।
5-जितेन्द्र निवासी बलजीत नगर छपरौली रोड़ कस्बा व थाना बडौत जनपद बागपत।
बरामदगी
चोरी की 11 मोटर साइकिल।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…