06 शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया…
मऊ/ दिनांक 21-11-2020 की सायं थाना घोसी व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान नदवा सराय रोड पर फोर लेन ओबरब्रिज मिर्जा जमालपुर के पास से 06 शातिर अभियुक्तो 1-सोनू, 2-पंकज, 3- भोला, 4-पंकज, 5-दिनेश, 6-प्रदीप को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर लूट के 34 हजार रूपये नगद, लूट का थम्ब स्कैनर, वादी के गाड़ी की आर0सी0पेपर, ड्राइविंग लाइसेन्स, 03 मोटर साइकिल, 02 अवैध तमंचा, 02 जीवित व 01 खोखा कारतूस बरामद हुये।
उल्लेखनीय है कि दिनाॅकः 12.11.2020 को बोझी गाॅव के फिनो बैंक शाखा संचालक के साथ अज्ञात बदमाशो द्वारा लूट की घटना कारित की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना घोसी पर मु0अ0सं0-921/20 धारा 395/323/504/506 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तो कब्जे/निशादेही पर बरामद माल व नगद रूपये उक्त घटना से सम्बन्धित है। इस सम्बन्ध में थाना घोसी पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-सोनू निवासी डिधवनिया मझौआ थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़।
2-पंकज निवासी मिश्रौली रामनिधि थाना घोषी मऊ
3-भोला उर्फ अरविन्द उर्फ सौरभ निवासी बोझी थाना घोसी जनपद मऊ ।
4-पंकज निवासी दाउदपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़।
5-दिनेश निवासी दाउदपुर थाना जीयनपुर जनपद
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…