वाराणसी किराना व्यापार समिति, व्यापारी लाचार बाजार बेजार…
वाराणसी 22 नवंबर। वाराणसी किराना व्यापार समिति की एक आपात बैठक अध्यक्ष मनोज पाण्डेय कि अध्यक्षता में हुई। संस्था के महामंत्री अशोक कसेरा ने मांगलिक आयोजन में मेहमानो कि संख्या घटाने पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा ये निर्णय लिया जाना व्यापार और बाजार को काफी प्रभावित करेगा। बाजार से ग्राहकी बिल्कुल समाप्त हो जाएगा। मेहमानो कि संख्या मे कमी कि वजह से सभी जिंसों का व्यापार प्रभावित होगा। सरकार को अपने इस निर्णय पर गंभीरता से पुनरावलोकन कर तुरन्त नया गाईड लाईन जारी करे। और मेहमानो को कोरोना एलर्ट को ध्यान में रखते हुए नियमों को कड़ाई से पालन करते हुये 500 मेहमानो तक के लिये आदेश जारी करे ताकी बाजार को संजीवनी मिले। सभा में अन्य लोगो ने भी सरकार से अपने लिए निर्णय पर पुनर्विचार करने की मांग किया हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…