*नशा माफिया के खिलाफ अभियान चलाने वाले पत्रकार की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका*

*नशा माफिया के खिलाफ अभियान चलाने वाले पत्रकार की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका*

*अर्धनग्न अवस्था में रेलवे पटरी पर पड़ा मिला शव*

*लखनऊ/नई दिल्ली।* आरटीआई एक्टिविस्ट तथा कई समाचार पत्रों के लिए फ्रीलांसिंग पत्रकारिता करने वाले सुंदर नगरी निवासी कमल आज़ाद की संदिग्धावस्था में मौत हो गई है। कमल का शव अर्धनग्न अवस्था में पटरी पर पड़ा मिला। कमल नशेबाजों तथा नशा माफिया के खिलाफ मुहिम चला रहा था, बे-बाक लेखनी के लिए उसे जाना जाता था।
कमल अक्सर अपने परिचितों से कहता रहता था उसे कभी कोई चटका देगा। बावजूद इसके कमल ने अपना अभियान नहीं रोका। 47 वर्षीय कमल एन.जी.ओ. ग्रीन सिटी विकास समिति के लिए भी काम करते थे। इसी बैनर से उन्होने कई मामलो में आर.टी.आई.भी लगाई थी। संस्था के अध्यक्ष जुल्फिकार कुरैशी नें कमल की हत्या की आशंका जताते हुए इसकी जांच की मांग की है।
जुल्फिकार का कहना है उसने कमल के शव को देखा था जिस पर चोट के निशान भी थे। उन्होंने कहा इस मामले की जांच कराई जानी जरूरी है। तभी असलियत सामने आएगी। (22 नवंबर 2020)
*”हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,*