यू0पी0 वन विभाग में बड़ा घोटाला, वन विभाग के आफिसर हर महीने राजस्व को लगा रहें, 10 करोड़ का चूना’…
लखनऊ 19 नवंबर। ”यू0पी0 वन विभाग में बड़ा घोटाला, वन विभाग के आफिसर हर महीने राजस्व को लगा रहें, 10 करोड़ का चूना” शीर्षक से विभिन्न मीडिया चैनलों से प्रसारित खबर शासन के संज्ञान में आयी है कि बरेली वन विभाग के बहेड़ी चेक पोस्ट पर प्रतिदिन 500 से 600 ट्रक गुजरते हैं, जिसके सापेक्ष मात्र 50 से 60 ट्रकों से अभिवहन शुल्क की वसूली की जाती है।
इस सम्बन्ध में मुख्य वन संरक्षक, रूहेलखण्ड जोन, उत्तर प्रदेश बरेली से आख्या प्राप्त की गयी, जिसमें उनके द्वारा खबर को असत्य बताते हुए अवगत कराया गया है कि उक्त राजस्व संग्रह केन्द्र प्रभागीय वनाधिकारी, वन एवं वन्यजीव प्रभाग, बरेली के नियंत्रणाधीन है, उनके द्वारा समय-समय पर स्टाॅफ की ड्यूटी लगायी जाती है एवं निरीक्षण भी किया जाता है। उक्त आख्या में प्रस्तुत राजस्व प्राप्ति के विवरण के अवलोकन से राजस्व प्राप्ति में निरन्तर कमी परिलक्षित हो रही है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में लगभग 08 माह का समय व्यतीत होने के उपरान्त भी राजस्व प्राप्ति पिछले वर्षो की तुलना में एक तिहाई से भी कम है।
ऐसे आरोपों से विभाग की छवि धूमिल होने से बचाने, विभाग में भ्रष्टाचार की प्रवृत्ति को रोकने के लिए मा0 मुख्यमंत्री जी की भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टाॅलरेंस की नीति के अनुक्रम में प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेते हुए विभागीय मंत्री दारा सिंह चैहान पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से विचार-विमर्श उपरान्त सुधीर गर्ग, प्रमुख सचिव महोदय द्वारा शासन के पत्र दिनांक 19.11.2020 के माध्यम से प्रकरण की तथ्यात्मक जाॅच हेतु 02 सदस्यीय जाॅच समिति (1) पवन कुमार शर्मा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, अनुश्रवण एवं कार्य योजना, उ0प्र0, लखनऊ (अध्यक्ष) एवं (2)आलोेक कुमार अग्रवाल, वित्त नियंत्रक, कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष, उ0प्र0, लखनऊ (सदस्य) गठित करते हुए प्रकरण की जाॅच कर 01 सप्ताह में जाॅच आख्या शासन को उपलब्ध कराये जाने के आदेश निर्गत किये गये है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…