हार्डवेयर व्यवसायी के घर में चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार…

हार्डवेयर व्यवसायी के घर में चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार…

इटवा/उत्तर प्रदेश-: बकेवर पुलिस ने दो दिन पहले कस्बा के पाइप एवं हार्डवेयर व्यवसायी के घर में चोरी का प्रयास करने वाले चोरों को 48 घंटे में पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया। व्यवसायी के घर में चोरी करने घुसे एक बदमाश को व्यवसायी की पुत्री ने साहस दिखाकर दबोचकर चोरों के इरादे नाकाम कर दिए थे। इस घटना में पकड़े गए बदमाश के दो साथी भाग निकले थे। जिन्हें लगातार दविशों के बाद बुधवार की रात चंद्रपुरा पुलिया के पास स्थित आम की बगिया से गिरफ्तार किया गया। वहीं इनके अन्य तीन साथी भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए चोरों से कई अन्य चोरी की वादातों का भी खुलासा हुआ है। साथ ही इनके पास से चोरी के जेवरात व बाइक भी बरामद की गई।
एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि बुधवार की रात थाना प्रभारी निरीक्षक अंजन कुमार चोरों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में दविश दे रहे थे तभी चंद्रपुरा पुलिया के पास स्थित आम के बाग में चोर गिरोह के एकत्रित होने की सूचना मिली। इस पर थाना प्रभारी व उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर दविश दी तो अंधेरे का फायदा उठाकर तीन बदमाश एक बाइक से भाग निकले। जबकि दो बदमाशों अमन नागर निवासी गोविंद नगर गिरधारीपुरा भरथना व मोंटी निवासी गिहारनगर कांशीराम कालोनी को मौके पर दबोच लिया। पकड़े गये बदमाशों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से अवैध असलहा, सोने चांदी के जेवरात व एक मोटर साइकिल बरामद हुई। एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि बरामद मोटर साइकिल व जेवरात चोरी के हैं। मोटर साइकिल को उन लोगों ने जिला जालौन से चोरी किया था तथा आभूषणों को 20 अक्टूबर को गांव ललितपुर से एक मकान से चोरी किये थे। उन्होंने यह भी कबूल किया कि उन लोगों ने ही सोमवार की रात व्यवसायी मुन्नू तिवारी के घर में घुसकर चोरी का प्रयास किया था लेकिन उनकी पुत्री के जागने पर वह घटना को अंजाम देने में नाकामाब रहे थे। जबकि उनका एक साथी सागर मौके पर पकड़ा गया था। श्री तोमर ने बताया कि पकड़े गए तीनों चोरों के खिलाफ चोरी, आम्र्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में थाने में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है। जबकि इनके गिरोह के फरार साथियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। एसएसपी ने चोरों के इरादों को नाकाम कर एक बदमाश को बहादुरी व साहस दिखाकर दबोचने वाली व्यवसायी की बहादुर पुत्री को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित करने की बात कही। साथ ही एसएसपी ने पकडे गए चोर के अन्य साथियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई नितेन्द्र वशिष्ठ, उपनिरीक्षक सुबोध सहाय, उपनिरीक्षक बृजनंदन सिंह, कांस्टेबल विनीत कुमार, अंकुश कुमार, ललित, सुनील को भी उत्साहबर्धन कर सम्मानित करेंगे।

पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…