*कैदियों ने जेल तोड़ने का प्रयास किया,एक कैदी की मौत*
*कोलंबो।* श्रीलंका के कैंडी शहर में कैदियों ने जेल तोड़ने का प्रयास किया जिससे इस घटना में एक कैदी की मौत हो गयी जबकि दूसरा फरार हो गया। अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। कारा विभाग के कमिश्नर जनरल तुशारा उपुलदेनिया ने बताया कि कैंडी शहर के बीचों बीच स्थित बोगाम्बारा जेल में मंगलवार की रात हुयी इस घटना में कम से कम एक कैदी घायल हो गया। उन्होंने बताया, ”हम उनमें से तीन को पकड़ने में सफल हो गये, जबकि उनमें से एक भाग गया और एक की मौत हो गयी।” पिछले साल बोगम्बारा जेल के कैदियों को पल्लीकल जेल में स्थानांतरित किया गया था क्योंकि उस जगह को किसी और उद्देश्य के लिये विकसित किया था। हालांकि, देश में कोविड—19 के दूसरे लहर की चपेट में आने के बाद पुराने बोगम्बारा जेल को पूरे देश के कैदियों के लिये पृथक—वास केंद्र में तब्दील कर दिया गया। जब जेल तोड़ने का प्रयास किया गया तो उस वक्त अंदर करीब 800 कैदी मौजूद थे। बोगोम्बोरा जेल में 100 कैदियों के पृथक—वास की व्यवस्था की गयी है। कारा अधिकारियों ने बताया कि 400 कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित हुये हैं। इनमें उच्च सुरक्षा वाले कोलंबो जेल के कैदी भी शामिल हैं। श्रीलंका में अक्टूबर की शुरूआत के बाद से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में चारगुना वृद्धि देखी गयी है। अधिकारियों ने बताया कि श्रीलंका में मंगलवार को 401 नये मामले सामने आये। मार्च के मध्य से अब तक देश में 17,800 मामले सामने आ चुके हैं और 66 लोगों की इससे मौत हुयी है।