अस्पताल से छुट्टी मिलते ही गैंगस्टर की मां गिरफ्तार…
गुरुग्राम, 18 नवंबर। गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में पूर्व सरपंच के परिवार पर हमला करने वाले गैंगस्टर आकाश की मां कमलेश को सेक्टर-10 थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार को उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है। वहीं, मामले में पुलिस अभी आकाश, सन्नी और उनके पिता आजाद को गिरफ्तार नहीं कर पाई। सभी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक संजय यादव का कहना है कि अस्पताल से छुट्टी मिलते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गांव बामडोली में पूर्व सरपंच शमशेर सिंह का भतीजा जगदीप अपने दोस्तों के साथ फॉरच्यूनर गाड़ी में गैंगस्टर आकाश के घर के पास बनी परचून की दुकान के बाहर किसी का इंतजार कर रहा था। कुछ देर खड़े रहने के बाद आकाश ने एक गुर्गे को गाड़ी हटाने के लिए जगदीप के पास भेजा। जगदीप के मना करने पर आकाश बाहर आया और झगड़ा शुरू कर दिया। दोनों के बीच मारपीट हो गई। इसके बाद आकाश ने फोन कर अपने करीब 50 गुर्गों को बुलवा लिया और जगदीप के घर पर हमला कर दिया। इस दौरान काफी डंडे चले। इसमें जगदीप के परिवार की तरफ से बचाव किया गया तो आकाश व उसके गुर्गों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में एक गोली जगदीप के भाई मनोज को लगी। घटना में पूर्व सरपंच शमशेर सिंह समेत अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आकाश, उसके भाई सन्नी, पिता आजाद व मां कमलेश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर मंगलवार को भी गांव बामडोली में पुलिस बल तैनात रहा। थाना प्रभारी समेत हयातपुर चौकी प्रभारी ने गांव में गश्त कर माहौल का जायजा लिया। थाना प्रभारी का कहना है कि गांव में माहौल शांत हैं। पुलिस ने मौके से मिले सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी लैब में भेज दिया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…