जिले के राजापुर तहसील में तिरहार के दर्जनों गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क खस्ताहाल…
गड्ढा मुक्त नहीं गड्ढा युक्त सड़क…
चित्रकूट – चिल्लीमल पंप कैनाल सड़क काफी जर्जर हो गई है सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं सड़क की स्थिति से तिरहार वासी खासे नाराज है बार-बार गुहार लगाने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं l
आंखों में पट्टी बांध निकल जाते हैं अधिकारी/जनप्रतिनिधि
दुख तो इस बात का है कि इस सड़क से सड़कों के विकास का वादा करने वाले जनप्रतिनिधि भी निकलते हैं लेकिन उनकी आंखों को भी इस सड़क की हालत नहीं दिखाई देती वर्तमान में सड़क की हालत इतनी खराब है अगर कोई इमरजेंसी पड़ जाए तो हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही चली जाए जान कई जगह तो यह पता भी नहीं है कि यहां सड़क भी थी या नहीं… सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं इस सड़क से दर्जनों गांव के लोगों का रोज आवागमन है इस सड़क से यात्रा करने के लिए यात्री भगवान को याद करते हैं तिरहार के दर्जनों गांव को जोड़ने वाली सड़क का कब होगा उद्धार ll
पत्रकार सर्वेश पाण्डेय की रिपोर्ट…