कोरोना के केस बढ़े तो छोटे स्तर का Lockdown फिर संभव…
केंद्र को भेज दिया है प्रस्ताव…
नई दिल्ली राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले बेकाबू होते जा रहे हैं और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसे लेकर खासे चिंतित हैं।आज उन्होंने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो दिल्ली सरकार उन बाजारों को कुछ दिन के लिए बंद कर सकती है जहां नियमों का पालन नहीं हो रहा है और वो कोविड-19 के स्थानीय हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं,इसके लिए एक प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ये भी कहा कि दिल्ली में अगर कोरोना के मामले बढ़े तो छोटे स्तर पर लॉकडाउन के लिए दिल्ली सरकार ने केंद्र को प्रस्ताव भेजा है। साथ ही शादी में मेहमानों की संख्या 50 तक सीमित करने पर भी विचार हो रहा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…