ईपीएल के दौरान ताजा जांच में 16 कोरोना पॉजिटिव

लंदन, 17 नवंबर  इंग्लिश प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की ताजा दौर की कोरोना संक्रमण जांच में 16 व्यक्ति पॉजिटिव पाये गए हैं।

जून में फुटबॉल बहाल होने के बाद से एक सप्ताह में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है।

लीग ने कहा कि नौ से 15 नवंबर के बीच 1207 खिलाड़ियों और क्लब स्टाफ की जांच की गई।

पॉजिटिव पाये गए लोगों के नाम का खुलासा नहीं किया गया लेकिन वे दस दिन पृथकवास में रहेंगे।