रूस का स्पूतनिक वी टीका जनवरी 2021 तक मिलने की उम्मीद : रोड्रिग्ज…
बूनस आयर्स, 16 नवंबर । वेनेजुएला के उपराष्ट्रपति डेलसी रोड्रिग्ज ने कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से लड़ने के लिए रूस का स्पूतनिक वी टीका जनवरी 2021 तक मिलने की उम्मीद है।
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के साथ परामर्श के दौरान श्री रोड्रिग्ज ने रविवार को कहा, “हमारे देश के लिए अच्छे परिणाम और खबर हम वेनेजुएला में स्पूतनिक वी टीका के उत्पादन और आपूर्ति जनवरी से शुरू होने की गारंटी देते हैं।” वेनेजुएला में स्पूतनिक वी टीके के परीक्षण का तीसरा चरण चल रहा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…