आईपीएस मोहिता शर्मा ने “कौन बनेगा करोड़पति” में जीते एक करोड़ रुपए…
माता-पिता के साथ मोहिता शर्मा 👆
पति (आईएएस) रुशल गर्ग के साथ मोहिता 👆
हिमाचल के कांगड़ा की मोहिता जम्मू-कश्मीर में हैं तैनात…
लखनऊ/मुबंई। सोनी टीवी के पॉपुलर शो “कौन बनेगा करोड़पति” को 12वें सीजन शो की दूसरी करोड़पति मिल गई हैं। दिलचस्प ये है कि दोनों ही करोड़पति महिलाएं हैं। एक करोड़ जीतने वालीं पहली प्रतिभागी रांची की नाज़िया नसीम थीं, अब दूसरी विजेता बनी हैं दिल्ली की मोहिता शर्मा। मोहिता शर्मा आईपीएस अधिकारी हैं।
मोहिता शर्मा यूं तो मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा की रहने वाली हैं लेकिन उनकी शिक्षा-दीक्षा सब दिल्ली से हुई। मोहिता शर्मा 2017 बैच की आईपीएस अफसर हैं, वह जम्मू-कश्मीर में पोस्टेड हैं। इससे पहले वह भारतीय निर्वाचन आयोग में भी सेवा दे चुकी हैं।मोहिता के पिता मानेसर की मारुति उद्योग लिमिटेड कंपनी में काम करते थे। मां हाउस वाइफ हैं।
मोहिता अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं। मोहिता शर्मा ने दिल्ली में द्वाराका डीपीएस से स्कूलिंग की औऱ फिर भारती विद्यापीठ से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। बीटेक करने के बाद साल 2012 से वह यूपीएससी की तैयारी में जुट गईं। 5वें अटेम्प्ट में उन्हें सफलता मिली औऱ वह आईपीएस अफसर बन गईं। अक्टूबर 2019 में मोहिता ने आईएफएस अफसर रुशल गर्ग से शादी रचाई है। (16 नवंबर 2020)
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,